अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरशिक्षा एवं नौकरीसूरजपुर जिला

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर एवं कार्यालय कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर में रिक्त पदों हेतु आवेदन के पात्र अपात्र सूची जारी

सूरजपुर। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर के स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), सहायक ग्रेड-तीन एवं भृत्य के रिक्त पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के छटनी उपरांत पात्र, अपात्र पाये गये अभ्यर्थियों की सूची तथा कार्यालय कुटुम्ब न्यायलय, सूरजपुर के स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-तीन, वाहन चालक, आदेशिका वाहक एवं भृत्य के रिक्त पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के छटनी उपरांत पात्र, अपात्र पाये गये अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर के वेबसाईट नतंरचनत में अपलोड किया गया है।

अपात्र उम्मीदवारों के द्वारा अपात्रता के संबंध में दावा आपत्ति पांच दिवस के भीतर 04 जुलाई से 12 जुलाई 2022 के मध्य प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर में प्रस्तुत कर सकते है। डाक, ई-मेल, कोरियर एवं अन्य माध्यम से प्राप्त दावा आपत्तियों पर एवं दिनांक 12 जुलाई 2022 के शाम 5 बजे के पश्चात् प्रस्तुत दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button