कवर्धा जिले मे एसबीआई फाउंडेशन संजीवनी – मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन

कवर्धा | कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलिल शुक्ला जी, रीजनल मेनेजर एसबीआई एवं नरसिंह रामटेके जी एसबीआई चीफ मेनेजर कवर्धा, सहारा बिसोई असिस्टेंट प्रोग्राम मेनेजर एसबीआई फाउंडेशन मुंबई, मंजीत जी वरिष्ठ साहित्यकार, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. एल. राय जी एवं भूपेश वैष्णव जी संस्था प्रमुख शिखर युवा मंच के स्वागत से किया गया. मंच सञ्चालन करते हुए शिखर युवा मंच के सचिव धनञ्जय अनुपम ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के उद्घाटन के अवसर पर सभी अतिथियों और उपस्थित ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी|
इसके पश्चात्भू पेश वैष्णव जी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य और मोबाइल मेडिकल यूनिट के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए. उन्होंने उद्बोधन में कहा कि जंगल क्षेत्र में निवासरत हमारे समुदाय के लोगो के लिए एसबीआई संजीवनी – मोबाइल मेडिकल यूनिट कारगर साबित हो रही है|
इसके पश्चात्स लिल शुक्ला जी, रीजनल मेनेजर एसबीआई ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट निश्चित रूप से हनुमान जी की संजीवनी की तरह ही ग्रामीण समुदाय के लिए कार्य कर रही है. इसके पश्चात्न रसिंह रामटेके जी, चीफ मेनेजर, एसबीआई ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम बैंकिंग सर्विस के साथ साथ ग्रामीण जनों के लिए स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं.
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. एल. राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध हो रहा है और स्वयं सेवी संस्था शिखर युवा मंच और जिले के स्वास्थ्य विभाग के अच्छे तालमेल से स्वास्थ्य सुविधा संचालित की जा रही है. कार्यक्रम में कवर्धा के वरिष्ठ समाजसेवी बी. पी. गुप्ता जी, प्रेमचंद जी, आनंदानी जी, हरीश गाँधी जी, रामेश्वर गुप्ता जी ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने की प्रतिबधता जाहिर की.
इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा जी कार्यक्रम में जुड़े और अपने उद्बोधन में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक के सुविधाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए. SBI संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स वर्तमान में हमारे देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 400 से अधिक दूरदराज के गांवों को कवर करते हुए कार्यान्वित किया जा रहा है – जो लगभग 5 लाख की आबादी की सेवा करता है। ये मोबाइल मेडिकल इकाइयां अत्याधुनिक नैदानिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं|
और एक समर्पित चिकित्सा टीम के साथ हैं जिसमें एक डॉक्टर, लैब तकनीशियन और फार्मासिस्ट शामिल हैं। नैदानिक सुविधाओं के साथ- साथ, ये इकाइयां इन दूरदराज के गांवों में विशेष स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर भी चलाएगी। यह परियोजना समर्थन के लिए राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य विभागों / मेडिकल कॉलेजों के साथ सहयोग का भी लाभ उठाती है.
जागरूकता शिविर भी चलाएगी। यह परियोजना समर्थन के लिए राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य विभागों / मेडिकल कॉलेजों के साथ सहयोग का भी लाभ उठाती है.
इसके पश्चात्स हारा बिसोई असिस्टेंट प्रोग्राम मेनेजर एसबीआई फाउंडेशन मुंबई ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंकिंग से परे सेवा की अपनी परंपरा के लिए सच है, फाउंडेशन वर्तमान में भारत के 27 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, आजीविका और कौशल विकास, युवा सशक्तिकरण, खेल को बढ़ावा देने और अधिक पर काम करता है।
SBI फाउंडेशन SBI समूह के लोकाचार को प्रतिबिंबित करने में विश्वास करता है, उन हस्तक्षेपों को चलाने में जो नैतिक हैं, विकास और समानता को बढ़ावा देते हैं, और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. एसबीआई फाउंडेशन ने साझा किया कि “हमारी एसबीआई संजीवनी पहल न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को हमारी ग्रामीण और दूरदराज की आबादी के लिए सुलभ बनाती है|
बल्कि गांवों की स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार करती है और समुदाय के भीतर स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं में व्यवहारिक परिवर्तन को प्रेरित करती है। निकट भविष्य में, हम इस पहल को अपने ग्रामीण और दूरदराज के समुदायों की सेवा करने के लिए अपने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक विस्तारित करने पर विचार करते हैं।
इसके पश्चात नरसिंह रामटेके जी एसबीआई चीफ मेनेजर कवर्धा, सहारा बिसोई असिस्टेंट प्रोग्राम मेनेजर एसबीआई फाउंडेशन मुंबई एवं अतिथियों के द्वारा एसबीआई संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स, एसबीआई फाउंडेशन की एक मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना को रीबन काटकर उद्घाटन किया गया एवं शिखर युवा मंच के संस्था प्रमुख भूपेश वैष्णव एवं धनञ्जय अनुपम को गाड़ी की चाबी सौंपी गयी. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई और यह बोड़ला, तरेगांव जंगल, बैजलपुर, दलदली पहुंचने के लिए तैयार है।
एसबीआई फाउंडेशन ने कवर्धा जिला के दूरदराज के गांवों में समुदायों के दरवाजे पर प्राथमिक, निवारक, नैदानिक, उपचारात्मक और रेफरल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शिखर युवा मंच के साथ भागीदारी की है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन में शिखर युवा मंच के समन्वयक अयोध्या जयसवाल, सुरेन्द्र निर्मलकर, जनक यादव, डॉ. विजय वर्मा, शिव डाहिरे, राजेंद्र खूटे, मुकेश मानिकपुरी, परमुसिंह, रमनसिंह, सुलोचना धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही.