दुर्ग जिले मे हुई आधी रात चोरी, सोने कई कीमती जेवर समेत नगदी भी किए पार

दुर्ग। जिले के थाना खुर्सीपार प्रार्थी विक्की शाह पिता उमेश शाह निवासी दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जून को रात्रि 11:00 बजे जब वह खाना खाकर ऊपर के कमरे में सो गया था। फिर जब सुबह उठकर नीचे कमरा में गया तो उसे उसके कमरे की आलमारी टुटी हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पड़ा था, सुटकेश का ताला भी दुटा हुआ था। सुटकेश के अंदर रखे सोने की 2 मंगलसुत्र, सोने की 2 अंगुठी, सोने की 1 नग मांग टीका, सोने की 1 नग नाक की फूल्ली, सोने की 1 नग नाक की नाथिया, एक नग चांदी का सिक्का गुमला कीमती 40,000 रूपये एच नगदी रकम 7000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया । जिसके बाद अधिकारियों ने अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराध दर्ज करने उपरांत तत्काल खुर्सीपार पुलिस घोरी गई मशरूका एवं अज्ञात अरोपी का पता तलाश करने में जुट गई। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि संतोष बजारे एवं अमित लांजेवार को घटना दिनांक को दुर्गा मंदिर के आसपास घुमते देखा गया था। कि तत्काल खुर्सीपार पुलिस संतोष बजारे पिता उमेन्द्र चंद बजारे उम्र 20 वर्ष निवासी मिलावट पारा दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार एवं अमित कुमार लांजेवार पिता राजकुमार लाहेवार उम्र 29 वर्ष निवासी जागीर चौक पंजाबी मोहल्ला खुर्सीपार को ट्रांसपोर्ट नगर नहर के पास घेराबंदी कर पकड़ा कर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना कबुल किया। आरोपी संतोष बजारे एवं अमित लाजेवार के कब्जा से 1 नग सोने का मलसुत्र 1 नग सोने का नथिया नग सोने का मांगटीका जुमला कीमती 20,000/ रूपये नगदी रकम को खाना पीना मे खर्च करना बताये आरोपी संतोष बंजोर व अमित लांजेवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी उप निरीक्षक सतीश साहू, राकेश चौधरी, हर्ष देवांगन, सुभाष चंद की महत्वूपर्ण भूमिका रही।