दुर्ग : उदयपुर की घटना पर राष्ट्रिय हिन्दू शक्ति संगठन ने जताया रोष
दुर्ग। विगत दिनों पहले राज्स्थान में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा कर दी गई और देश के सर्वोच्च पद पर बैठे देश के प्रधान मंत्री को शोशल मिडिया के माध्यम से अशोभनिय शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्य्क्ष रामलोचन (राकेश) तिवारी के नेत्रितव में पटेल चौक में नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुच कर ज्ञापन शौपा गया और इस बात की मांग रखी कि भारत के संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी है इस अधिकार के तहत उदयपुर के कन्हैया लाल ने अपनी बात रखी थी जिसके फलश्वरूप उसकी निर्मम हत्याकर दी गई ताकि दहशत गर्दो की दहशत बनी रहे संगठन ने ज्ञापन में यह मांग रखी कि दोषियो को तत्काल मौत कि सजा दी जानी चाहिए और सजा देने में जरा भी विलंब नही होना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा घटित न हो पाए ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्य्क्ष रामलोचन(राकेश) तिवारी शरद शुक्ला रोशन गुप्ता देव् व्रत सिंह भीम जैन गोपाल रौशन अरुण शर्मा शिवा कमल लाला बलदाऊ कमलेश सविन रोहित मंगेश शुभम गुड्डू यादव आनंद अभिषेक लक्की हेमन्त नन्द पवन महेश अनिल गुप्ता भरत चिंटू राज दीपक गोकुल भुनेश्वर प्रमोद किशन विजय सूरज आदित्य अशोक बृजेश संदीप संजय विजय संदीप चमन किशन यश विकाश आशीष मोनू जितेंद्र अरुण के साथ अन्य लोग मौजूद थे।