अज्ञात चोर द्वारा फ्लैट में कमरे का ताला तोड़कर किया चोरी, एलईडी TV सहित कीमती सामान ले उड़े चोर

रायपुर। रायपुर जिले के राजेंद्र नगर थाने से फ्लैट में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसकी जांच में राजेंद्रनगर पुलिस जुट गई है. प्रार्थी ने अपने शिकायत में बताया कि वे अपने परिवार सहित गांव मोहना(मध्यप्रदेश) गया हुआ था, उसी दौरान परिचित ने फोन करके बताया कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. जब वापस आया तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे कमरे मे लगा ताला तोड़कर घर के अंदर रखे एलईडी टीव्ही, डिजिटल कैमरा,रूम हीटर,ट्रीमर,टोस्टर तथा साड़िया कीमत 30,000/रूपयें को चोरी कर ले गया है. वही ब्लाक नंबर 11 चौथा फ्लोर फ्लाट नंबर 256 मे रहने वाले आतिक अंसारी के घर मे भी अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर उसके फ्लैट से एक फ्रीज,प्रिन्टर तथा कपड़े किमत लगभग 18,000/रूपयें का चोरी कर ले गया है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.पुलिस अज्ञात चोर कि तलाश कर रही है|