छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

शराब लेकर स्कूल पहुंचा टीचर: बच्चों से कहता है आज छुट्टी है, जानिए पूरा मामला कहा का है…

बिलासपुर। जिले से एक शराबी शिक्षक का फोटो सामने आया है। टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है। बच्चों से कह देता है कि छुट्‌टी है घर चले जाओ। इसकी वजह से बच्चे परेशान हैं। फोटो में वह शराब पीता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा वह महिला से कह रहा है कि चखना के लिए दाल दे दे। यह पूरा मामला ग्राम पंचायत लोहारसी के सांबरिया डेरा के प्राथमिक शाला का है। यहां 30 बच्चे पढ़ते हैं। 2 टीचर भी पदस्थ हैं। जिसमें से सोनू राम साहू प्रभारी प्रधान पाठक है और दूसरा सुभाष चंद्र भारद्वाज है। बताया गया है कि सुभाष चंद्र भारद्वाज आए दिन शराब पीकर ही स्कूल आता है। इस बात की जानकारी खुद बच्चों ने दी है.

इधर, शुक्रवार को भी सुभाष चंद्र भारद्वाज शराब पीकर स्कूल आया था। उसके बाद वह स्कूल के किचन में घुस गया और महुआ शराब पीने लगा। इतना ही नहीं वहां काम कर रही महिला से उसने चखने के लिए दाल भी मांगा। इसके बाद हद तब हो गई, जब वह शनिवार को भी शराब पीकर और गाड़ी में शराब लेकर स्कूल पहुंचा। फिर स्कूल परिसर में ही सो गया।


Related Articles

Back to top button