अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिलाजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

प्राइवेट हॉस्पिटल के नर्स ने लगाया डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप, नाइट डयूटी के दौरान करता था महिला स्टाफ से जबर्दस्ती

जांजगीर-चांपा। जिले में संचालित एनकेएच प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. एनकेएच हॉस्पिटल में पदस्थ आरएमओ डॉ लेख चंद साहू अपने ही अस्पताल की नर्स के साथ बार बार छेड़छाड़ किया करता था। जिससे परेशान होकर पीड़ित नर्स ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि 17 जून को वो नाइट ड्यूटी पर थी, इस दौरान आरोपी डॉ लेखचंद साहू बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता के विरोध करने पर उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दिया करता था. पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी डॉक्टर कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने प्रबंधन से भी की थी. मगर प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. मजबूर होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत चांपा थाने में की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button