अपना जिलाकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

पढ़ने लिखने ludo खेलने की उम्र मे चार नवयुवकों के ज़िंदगी से खेल गई चलाक लड़की, पहले ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर दूसरे ब्वाय फ्रेंड की ली जान साथ देने वाले तीन दोस्त भी शिकंजे में

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बेहद आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। एक नाबालिग युवती ने इतनी कम उम्र मे इतना बड़ा कांड कर दिया। दरअसल, उसने अपने पुराने बोयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने वर्तमान बोयफ्रेंड की जान ले ली।

ये किस्सा है 24 अप्रैल का, जिस दिन रुद्री नदी में भावेश देवांगन उर्फ लक्की नामक 21 वर्षीय युवक की लाश मिली थी। जो जिले के कोरर के पास कोदागांव का निवासी है जिसे युवती ने मिलने के बहाने 23 अप्रैल को धमतरी बुलाया था। जहां लड़की अपने दो मित्रों सिंगारभाटा निवासी उमाशंकर नागे और संजय नगर निवासी के साथ मौजूद थी। तीनों दोस्त लक्की को रूद्री नदी के पास लेकर गए और वहां उसे जमकर शराब पिलाई फिर, जब वह पूरी तरह से नशे मे धुत होने पर उसके कपड़े उतारकर नहर में फेंक दिया गया।

हत्या के बाद लक्की की गर्लफ्रेंड का पूर्व प्रेमी उमाशंकर नागे एक नाबालिग के साथ लक्की की गर्लफ्रेंड के कमरे में गए। वहां लड़की ने मैगी बनाई और सबने मिलकर खाया। इसके बाद लक्की की बाइक लेकर सभी कोरर के पास मोदे गांव पहुंचे और बाइक को जलाकर कांकेर लौट गए। अगले दिन जब पुलिस को नहर से लक्की की लाश बरामद हुई तो पुलिस ने कार्यवाही कर ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चलता है कि शाम 6.30 से 7 बजे के बीच दो बाइक सवारों के साथ एक लड़की को भी देखा गया है। हालांकि पुलिस तब गर्लफ्रेंड को क्लीन चिट दे देती है। इसके बाद से ही लक्की के परिजन और गांव के लोग लड़की की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगते हैं। असल में पुलिस को कांकेर जिले के रामनगर निवासी उस लड़की जो कि लक्की की गर्लफ्रेंड थी, के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहे थे। इस पर लक्की के परिजनों ने ही पुलिस को ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसी लड़की ने लक्की को धमतरी मिलने के बहाने बुलाया था, लेकिन जब वह लापता हुआ तो पूछताछ करने पर गुमराह करती रही।

हैरानी की बात यह है की पुलिसिया जांच में पता चलता है कि धमतरी जिले के सनौद गांव के छात्र एकांश साहू पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसी लड़की ने लक्की को बुलाया था, और सबने मिलकर जिस लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया उसी युवक पर लक्की की हत्या का आरोप मढ़ने की योजना बनाई थी। इसी इरादे से लड़की और उसकी मां ने एकांश को अपना मोबाइल बंद कर भाग जाने की सलाह दी थी। यदि एकांश ऐसा करता तो हत्या का संदेह सीधे एकांश पर जाता। लेकिन छात्र ने ऐसा नहीं किया। उसी ने बताया कि भावेश के साथ तीनों युवक व लड़की गए थे। छात्र ने यह भी बताया कि उसने कभी छेड़छाड़ नहीं की, बल्कि लड़की ही उससे बार-बार बात करती थी और अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करती थी। उसके रूप जाल के आकर्षण में नहीं फंसने पर युवती उससे चिढ़ने लगी थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उमाशंकर नागे का रामनगर कांकेर निवासी लड़की से 3 साल से प्रेम संबंध था। इसी दौरान पिछले 3-4 माह से भावेश उर्फ लक्की भी लड़की से बातचीत करते हुए उसके काफी करीब आ गया था और लड़की उससे प्रेम करने लगी थी। इसी बात को लेकर हत्या के 20 दिन पहले उमाशंकर ने लक्की के साथ झगड़ा किया था और लड़की से दूर रहने केलिए धमकाया भी था। पूर्व प्रेमी ने अपने प्यार के रास्ते में आए लक्की को हटाने के लिए दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची, उसी साजिश में युवती भी शामिल हो गई। अब लक्की की हत्या के मामले में धमतरी पुलिस ने उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड को भी पकड़ लिया है। पढ़ने-लिखने की उम्र में 5 युवाओं का जीवन बरबाद कुल मिलाकर पढ़ने-लिखने और करियर बनाने की उम्र में एक लड़की के चक्कर में फंसकर 3 युवकों का जीवन बर्बाद हो गया और युवक को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। 

Related Articles

Back to top button