अन्य ख़बरेंजुर्मटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेशप्रदेशब्रेकिंग न्यूजसियासत
कानून के रक्षक ही कानून तोड़ने पर है आतुर, शिवसेना नेता और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को दिया विजेंद्र म्हात्रे ने भेजा अश्लील धमकी भरा पत्र

शिवसेना नेता और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक पत्र मिला है। इसमें अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें धमकी दी गई है। यह पत्र विजेंद्र म्हात्रे नाम के एक वकील ने भेजा है। वकील ने पहले भी इसी तरह का पत्र भेजा था। इस पत्र में किशोरी पेडनेकर को अभद्र भाषा में अपमानित किया गया है।
पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का भी जिक्र है। विजेंद्र म्हात्रे ने कहा है कि अजीत पवार की सलाह पर ही सरकार को गिराया जा रहा है। इसके पहले जब किशोरी पेडनेकर मेयर बनी थीं, उस समय भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।