अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : नगर में बढ़ी चोरो की मजाल, थानेदार कर रहे है थाने की रखवाली

कवर्धा। जिले बोड़ला नगर में लगातार चोरी की वारदाते बढ़े ही जा रहा है। नगर में चोरी की कई वारदाते हो चुकी हैं, लेकिन चोर गिरोह कभी भी पुलिस के हाथ में नही आई. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. नगर में बड़ी से बड़ी चोरी की घटनाएं घटती हुईं हैं जैसे कि sbi बोड़ला बैंक, नगर के सात व्यसायिक दुकानों में एक साथ चोरी की वारदाते और कई अन्य छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं हुईं हैं जो पुलिस प्रशासन के कामकाज पर सवाल पैदा कर रही है। वैसे ही बोड़ला नगर के वार्ड 9 नेशनल हाईवे सड़क पर खड़ी दो अलग अलग 1109 गाड़ी हैं. जिसका मजदा गाड़ी क्रमांक CG09 B096 है, गाड़ी का मालिक सतेंद्र जायसवाल की गाड़ी से दो नग टायर और एक नग डिस्क और दूसरी मजदा गाड़ी क्रमांक CG09 JN988 से मालिक दौलत जायसवाल जिसकी गाड़ी से 50 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गया। घटना रात्रि 3:30 मिनट पर 23 मई को मजदा गाड़ी पोंडी की ओर से आकर बोड़ला नगर के मेन रोड पर गाड़ी खड़ा कर चोरी करने में कामयाब हो गया,इस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं।
गाड़ी मालिक के मोंटू जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे जब गाड़ियों पर नजर पड़ी तब आशचर्य चकित हो गया कि मजदा गाड़ी की दो टायर गायब दिखी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज में चोरी के समय दो बार 112 पुलिस डायल गाड़ी वांहा से गुजरी हैं फिर भी उनको कोई भनक तक नहीं हुआ,और चोर आसानी से सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है.चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है पुलिस की कार्यवाही जारी है.
देखना यह है कि पुलिस इस वारदात को कितनी गंभीरता से लेती है, और सक्रिय चोर गिरोह कब पकड़ती है?

Related Articles

Back to top button