अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेशप्रदेशराज्य-शहर

उपचुनाव के नतीजे हुए जारी, AAP मे दौड़ी खुशी की लहर भाजपा रही दूसरे नंबर पर

बीते दिनों राजधानी दिल्ली समेत पांच राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। जिसमे से उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों और पंजाब में एक लोकसभा सीट के अलावा, त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों और आंध्र प्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली और 5 अन्य राज्यों में 23 जून को मतदान हुआ था। वही वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट बॉक्स में वोटों की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बारदोवाली का नाम शामिल हैं।

वहीं, बाकी जिन राज्यों में विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव हुए उनमें राजधानी दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट, झारखंड में रांची जिले की मंदार विधानसभा सीट और आंध्र प्रदेश की आत्मकुरु विधानसभा सीट शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों ( Lok Sabha Seats) और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो चुके हैं।

दुर्गेश पाठक करीब 11555 मतों से जीते। दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेश भाटिया रहे। आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दुर्गेश पाठक की जीत पर बधाई दी है। राघव चड्ढा ने कहा कि आप पर प्यार और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं एक बार फिर राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। आज के उपचुनाव में जीत ‘केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस’ की पुष्टि है। मेरे भाई दुर्गेश पाठक को शुभकामनाएं, क्योंकि मैं उन्हें जिम्मेदारी सौंपता हूं।

त्रिपुरा में भाजपा की बंपर जीत त्रिपुरा की चार में से तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। इधर टाउन बोरदोवाली सीट से सीएम माणिक साहा, जुबराजनगर और सूरमा सीटों पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। अगरतला में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है। मुख़्यमंत्री माणिक साहा ने दर्ज की जीत विधानसभा उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख़्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट पर जीत दर्ज की है। जुबराजनगर सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। इसके अलावा अगरतला से कांग्रेस प्रत्याशी सुदीप रॉय बर्मन ने जीत हासिल की है। त्रिपुरा में बीजेपी की बड़ी बढ़त त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सीएम माणिक साहा आगे चल रहे हैं। अब तक साहा को 10068, कांग्रेस को 6720, टीएमसी को 605 और लेफ्ट को 2085 वोट मिले हैं. वही अगरतला में भाजपा को 9983 वोट मिले, सीपीआईएम को 5182 वोट मिले, टीएमसी को 427 वोट मिले, कांग्रेस को 13137 वोट मिले। जुबराजनगर में बीजेपी को 18381, सीपीआईएम को 1461, कांग्रेस को 1118, टीएमसी को 1073 वोट मिले है। इसके अलावा सूरमा सीट पर बीजेपी को 2308, सीपीआईएम को 1479, टिपरा एमटीएचए को 1105 वोट मिले. अभी तक यहां टीएमसी के वोटों का खाता नहीं खुला है।

आप आदमी पार्टी 2112 वोटों से आगे दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। इसी बीच तीसरे दौर की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को मिले मतों की संख्या 7694 हो गई है। वहीं बीजेपी को अब तक 5582 वोट मिल चुके हैं। तीसरे राउंड की मतगणना के बाद फिलहाल आप आदमी पार्टी 2112 वोटों से आगे चल रही है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल आगे पंजाब की संगरूर सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान 200 मतों से आगे चल रहे हैं। वही दूसरे नंबर पर आप के गुरमेल सिंह अपन जगह बनाए हुए हैं।

त्रिपुरा में चार सीटों में से तीन सीट पर भाजपा ने बनाई बढ़त त्रिपुरा की चार सीटों पर हुए विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी हैं। यहां बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है। जिसमें टाउन बारदोवाली, जुब्रजनगर और सूरमा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग के मुताबिक अगरतला सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। झारखंड में कांग्रेस आगे झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस आगे चल रही है। यहां बीजेपी दूसरे नंबर बानी हुई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री आगे चल रहे हैं त्रिपुरा की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य में अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर के नतीजे आ रहे हैं। सीएम डॉ. माणिक साहा टाउन बारदोवाली से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 250 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक बीजेपी को 1905, लेफ्ट को 402, टीएमसी को 105 और कांग्रेस को 1237 वोट मिले थे। मतगणना की तीसरे राउंड में भी दुर्गेश पाठक आगे दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है। यहां तीसरे राउंड में बीजेपी को 145 वोट ज्यादा मिले. हालांकि आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक अभी भी 2120 मतों से आगे चल रहे हैं। पंजाब में भी आप पार्टी ने शुरुआती रुझान में बनाई बढ़त संगरूर लोकसभा उपचुनाव के पांचवें दौर में शिअद(ए) प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने बढ़त बना ली है। वही आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह से 2061 मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक सिमरनजीत सिंह मान को 26660, आप को 24599, शिरोमणि अकाली दल को 3736, कांग्रेस को 6200, बीजेपी को 5260 वोट मिले हैं। दुर्गेश पाठक ने शुरुआती रुझान में बनाई बढ़त राजिंदर नगर से खबर आ रही है आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक शुरुआती सुझानो में 1300 वोटों से आगे चल रहे है। रामपुर और आजमगढ़ की विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां रामपुर और आजमगढ़ और संगरूर सीटों पर कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इससे पहले मतगणना केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती की गई। पंजाब में मतगणना के लिए दो केंद्र बनाए गए पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। इधर एसडी कॉलेज बरनाला और देश भगत कॉलेज बर्दवाल धुरी में मतगणना शुरू हो गई है। कुछ ही देर में उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। विधानसभा सर्किलों की गिनती संगरूर मतगणना केंद्र से होगी। बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एसडी कॉलेज बरनाला में और शेष 6 विधानसभा क्षेत्रों की गणना देश भगत कॉलेज, बर्दवाल धुरी में की जाएगी। दिल्ली में राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू दिल्ली की विधानसभा सीट राजिंदर नगर पर मतगणना शुरू हो गई है। वही इस सीट पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और बीजेपी के राजेश भाटिया के बेच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। राजेश इस क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं। वही इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता हैं। हाल ही में आप नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव हुआ है।

Related Articles

Back to top button