पुलिस के चुंगुल से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है,

भिलाई / प्रार्थी किशोरी पंडित निवासी सड़क 21 के सामने झोपडा जोन 01 गौतम नगर खुर्सीपार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कटिंग वेल्डिंग का काम करता है। दिनांक 05.04.2022 को प्रार्थी शादी कार्यक्रम में भागलपुर बिहार गया था, ढाई महीने बीतने के बाद प्रार्थी वापस घर आया तो देखा कि घर के दरवाजा का कुण्डा उखड़ा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरा में रखा हुआ सामान वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन, रिक्स ग्राईंडर मशीन कटींग याद आक्सीजन घडी एलपीजी घडी हेमर सिलेन्डर नहीं था, और नगदी रकम 30000/ रूपये नही था, कोई चोर चोरी करके ले गया, प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज किया गया। पुलिस अपने जाँच जुट गई, आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि घर के बाजू में रहने वाला एम. शिवा नाम का लडका बदमाश किस्म का है। आरोपी एस. शिवा पिता एस. कमल कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी आनंद किराना स्टोर्स सडक 21 के सामने जोन 01 गौतम नगर खुर्सीपार से पकड़कर थाना लाये| जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना कबुल किया आरोपी एस. शिवा से चोरी गये वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन रिक्स ग्राईंडर मशीन कटींग याट आक्सीजन घडी, एलपीजी घडी हेमर सिलेन्डर नही था, जुमला कीमती 30,000/- रूपये नगदी बरामद किया गया, अपराध कमांक 268/2022 धारा 379, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।