दम हैं तो 15 दिन मानसून सत्र करे कांग्रेस : भाजपा पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। प्रदेश मे मानसून के साथ-साथ राजनीतिक दलो मे भी गरज दिखाई दे रही है। आगामी मानसून सत्र को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को घेरा है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रविंद्र चौबे संसदीय कार्य को ठीक तरह से संपादित नहीं करते । पिछले कुछ वक्त में हुई 13 विधानसभा के 13 सत्र में से एक भी सत्र पूरा नहीं हुआ, बीच में ही सत्र को समाप्त कर दिया जाता है।
बृजमोहन ने आगे कहा, हम जब सवाल पूछना शुरु करते हैं तो कांग्रेसी जवाब नहीं दे पाते, इसी वजह से सत्र को बीच में बंद कर दिया जाता है । यदि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे में दम है तो मानसून सत्र को कम से कम 15 दिनों का सत्र करके दिखाएं। विपक्ष सत्ता से सवाल करेगा और सभी सवालों के जवाब दें। दरअसल मंत्री चौबे ने भाजपा पर सदन की कार्यवाही बीच में छोड़ने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बीजेपी का यह बयान सामने आया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का 14वां सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल 6 बैठकें होंगी । छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की तरफ से विधानसभा सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।