अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मदुर्ग जिलाप्रदेशराज्य-शहर

दुर्ग मे सवारी बसो के आकस्मिक चेकिंग से बस मालिको में मची खलबली

दुर्ग। जिले मे यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए दिनांक 24 जून को भिलाई 03 क्षेत्र में निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया, प्रभारी यातायात जोन भिलाई 03 एवं सूबेदार अनीष सारथी, प्रभारी यातायात जोन आकाश गंगा सुपेला के द्वारा अपनी-अपनी टीम के साथ सवारी बसों के जांच की गई जिन बसों में क्षमता से अधिक सवारी पाया गया, कंडेक्टर द्वारा जिन सवारी को टिकट वितरण नहीं किया गया था, चालक द्वारा निर्धारित ड्रेस नहीं पहने पाये गये, चालक परिचालक द्वारा नशे की सेवन तो नहीं किया गया कि जांच की गई एवं सभी बसो का परमिट चेक किया गया साथ ही वे परमिट शर्तो का उल्लंघन तो नहीं कर रहे है इसकी भी जांच की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान 07 बसो के उपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 4500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। यह कार्यवाही निरंतर आकस्मिक रूप से जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button