अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुरजिलेवार ख़बरेंटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेशब्रेकिंग न्यूजराज्य-शहर

जगन्नाथ पूरी रथयात्रा के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लोग अभी से कर रहे है एडवांस बुकिंग

जगदलपुर। पुरी में रथ यात्रा दर्शन के लिए वाल्टेयर रेल मंडल ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ये स्पेशल ट्रेन 14 बोगियों के साथ 33 स्टेशनों से होते हुए पुरी पहुंचेगी। यह सेवा श्रद्धालुओं को 30 जून को मिलेगी। पुरी में ट्रेन की स्टॉपेज 7 से 8 घंटे तक रहेगा। स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग एडवांस में होगी।

दरअसल वाल्टेयर रेल मंडल ने ओडिशा के जगन्नाथपुरी में होने वाले भव्य गोंचा फेस्टिवल और रथयात्रा का आकर्षण बस्तर के लोगों को दिखाने विशेष ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन यहां से 30 जून को रवाना होगी और पहली जुलाई को वापस लौटेगी। 3,500 किलोमीटर लंबी यात्रा करने वाली इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस विशाखापट्टनम में किया जाएगा। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जून की दोपहर यह ट्रेन यहां से रवाना होगी। कोटपाड़, जैपुर, कोरापुट, दामनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड टीकरी, रायगड़ा, पार्वतीपुरम बोबिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम नुआपाड़ा पलासा, सोमपेटा इच्छापुरम, बरहमपुर, छत्रपुर, खालीकोट, बालूगन, कालूपाड़ा घाट, निराकरपुर, हरिपुरग्राम, मोटारी, कनास रोड, दैलंग, जेनापुर रोड बिरपुरुषोत्तमपुर, सखी गोपाल जानकीदेईपुर और मालतीपटपुर से होती हुई एक जुलाई को जगन्नाथपुरी रेलवे स्टेशन दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन की जानकारी लगते ही लोग आरक्षण के लिए रेलवे स्टेशन के बुकिंग काऊंटर तक पहुंचने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button