अपना जिलाकोरिया जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत कक्षा 6वी प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों हेतु 27 जून को कॉउसलिंग आयोजित

कोरिया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु दिनांक 27 मार्च 2022 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को शासन के निर्णय अनुसार पालक की सहमति से प्रवेश दिलाया जाना है। चयनित विद्यार्थियों की सूची का आवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के सूचना पटल पर किया जा सकता हैं।

उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थी दिनांक 27 जून 2022 को दोपहर 12ः00 बजे से 4ः00 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग में कॉउसलिंग हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे- जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं अंकसूची के साथ नियत तिथि को उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button