अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुरजिलेवार ख़बरेंप्रदेश
12 राज्यों को पार कर पहुंचा छत्तीसगढ़,उत्तराखंड का युवा नागालैंड से पैदल ही निकल पड़ा देश नापने…
जगदलपुर। आज पूरे विश्व में नशा से होने वाले दुष्परिणाम को देखते हुए देश को नशामुक्ति का संदेश देने उत्तराखंड के नौजवान युवक ने पदयात्रा शुरू की है। इस पदयात्रा के दौरान युवक देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर चुका है। इसी पड़ाव में युवक गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग पहुंचा। महेश नैनवाल ने बताया कि वह उत्तराखंड केदारनाथ के जिला रुद्रप्रयाग के निवासी हैं। उन्होंने जनवरी से अपना सफर नागालैंड राज्य से शुरू किया था और आज वे 12 राज्य भ्रमण के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे। यहां से आगे ओडिशा होते हुए आगे की सफर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मन में विश्वास हो तो सब कुछ सम्भव है। उन्होंने युवा पीढ़ियों से अपील कि है वे नशा को छोड़े, नशा सिर्फ शरीर को नुकसान करता है, नशा परिवार को भी बिखेर देता है।