सुतिया पाठ जलाशय नहर विस्तारीकरण कार्य का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वर्चूवल रूप से किया भूमिपूजन

किसानों के लिए भागीरथ बने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
किसानो के खेतों तक जिस दिन पानी पहुचेगा उस दिन मुझे महसूस होगा मैंने गंगोत्री में कर लिया स्नान –विजय शर्मा
किसानो ने चुनाव बहिस्कार करने का निर्णय ले लिया था तब कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा ने ग्राम विचारपूर जाकर किसानो को लिखित आश्वासन देते हुए कहा था यदि कवर्धा विधानसभा मुझे आशीर्वाद देता है तो किसानो की इस लड़ाई को अपना बनाकर रहूँगा और किसानो के खेतों तक पानी पहुचाकर रहूँगा .और अपने स्थानीय घोषणा पत्र में प्रथम प्राथमिकता पर इस माँग को घोषणा पत्र में शामिल किया था
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने इसी चुनावी वादे ,किसानो के पीड़ा को दूर करने के लिए सरकार से लगातार प्रयाश कर तीन माह में ही कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति करा ली . सुतिया पाठ जलाशय नहर विस्तार कार्य का ग्राम भैंस बोर्ड में विधिवत भूमि पूजन किया गया तथा शनिवार को ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा लिया गया