मातर मंडई का भव्य शुभारंभ,यादव समाज के जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने किया

कवर्धा । जिला में मौनी अमावस्या के शुभारंभ होते ही मातर जागा और यादव समाज के प्रमुख मधुसूदन यादव ने समाज के लोगो को आमंत्रित किए। यादव समाज श्री कृष्ण जी के लाल है। ग्राम पंचायत गंडई खुर्द में गौठान में पूजा अर्चना कर मातर मंडई का आगाज किया, जिले के क्षेत्र वासियों के सुख शांति कामना करते हुए यादव लोग अपनी परंपरा के अनुसार भेष भूषा में सुशोभि रहे,20 जनवरी
मड़ाई का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से यादव समाज के सभी जाति के लोग शामिल हुए। जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव साथ में समाज के पंच रिखी यादव, भोजवा यादव , दुज राम यादव बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व यादव समाज की यादव बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।श्री यादव ने बताया कि यादव समाज बहोत ही सीधे साधे,व्यवहारिक रूप से रहते हैं अपनी परंपरा का कायम रहे हुए हैं भगवान श्री कृष्ण से कामना करते हैं कि समाज आगे बढ़ते रहे।

