अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

चोरी के शक मे DVPL कंपनी के गार्ड ने की ऑटो चालक की पिटाई, ग्रामीणो की शिकायत पर तीनों गार्ड हुए गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में चोरी के आरोप में ऑटो चालक को बंधक बनाकर पीटा गया। रोड बनाने वाली कंपनी DVPL के तीन कर्मचारी ऑटो चालक को पूछताछ के नाम पर गांव से उठाकर ले गए। फिर रात भर उसकी पिटाई करते रहे। अगले दिन बुधवार को ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को मुक्त कराकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी निवासी बबलू मानिकपुरी ऑटो चालक है। मंगलवार रात वह नदी की तरफ गया था। उसी समय रोड बनाने वाली कंपनी DVPL का गार्ड मिथुन मन्ना आया और लोहा चोरी करने का आरोप लगाकर पूछताछ करने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर उसे पेंड्रीडीह स्थित कंपनी की साइड लेकर गया। वहां उसके साथी गार्ड पालेश्वर निर्मलकर व जीवन राम मराई ने बबलू को गाली देते हुए गार्ड रूम में बंद कर दिया।और फिर रात भर उसकी पिटाई करते रहे। सुबह होने पर बुधवार को उसे बिजली के पोल से रस्सी से बांध दिया गया।

इधर बबलू मानिकपुरी के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उसे बाइक पर लेकर जाने की जानकारी दी। परिजन उसे खोजते हुए पेंड्री स्थित कंपनी के साइड में पहुंचे। वहां सारी घटना का पता चला। ग्रामीण व परिजन ने इस घटना की जानकारी हिर्री पुलिस को दी। पुलिस ने साइड में जाकर दबिश दी, तब बबलू मानिकपुरी रस्सी से बंधा मिला।

हिर्री TI बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि ऑटो चालक पर लोहा चोरी करने का आरोप है। इसके चलते ही कंपनी के गार्ड व उसके साथी उसे गांव से उठाकर ले गए थे। उसे बंधक बनाकर पिटाई का आरोप है।। बबलू मानिकपुरी को की रिपोर्ट पर तीनों गार्ड मिथुन मन्ना, गार्ड पालेश्वर निर्मलकर व जीवनराम मराई को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button