मालवाहक और बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत, 2 युवक जिंदा जले 1 युवती एवं वाहन चालक हुए घायल
गरियाबंद। जिले में गुरुवार को भीषड़ सड़क हादसा हो गया। यहां एक मालवाहक वाहन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल में आग लग गई। जिससे बाइक सवार दो युवकों की जल कर मौत हो गई। जबकि एक युवती और मालवाहक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नेशनल हाइवे 130 C में पांडुका थाना के पास हुआ। मिल जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 130 C में पांडुका मोड़ के पास एक टाटा मैजिक (छोटा हाथी) और बाइक में भिड़ंत हो गई। बाइक में दो युवक और एक युवती सवार थे। बाइक चालक गलत दिशा से गाड़ी चला रहा था और इस दौरान सामने से आ रहे टाटा मैजिक से जा टकराया। टाटा मैजिक और बाइक के भिड़ंत से बाइक में आग लग गई। इससे चालक और पीछे सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए। दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवती और मालवाहक चालक का इलाज किया जा रहा है।