अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

सच है या मनगढन कहानी: गांजा चेकिंग के नाम पर सेल्समैन और ड्राइवर से हुई लूट, 9 लाख का बैग लेकर आरोपी हुए फरार

महासमुंद। जिले में बुधवार को बदमाशों ने एक सेल्समैन और ड्राइवर को बंधक बनाकर 9 लाख रुपए लूट लिए। रायपुर के एक कारोबारी का सेल्समैन वसूली और माल की डिलवरी के बाद कार से लौट रहा था। तभी बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा कर रास्ते में रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बता गांजा चेकिंग के नाम पर जंगल में ले गए और पेड़ से बांध दिया। फिर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। हालांकि पुलिस को कहानी पर भरोसा नहीं है। ऐसे में पुलिस ने देर रात करीब 9 बजे FIR दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के घड़ी कारोबारी का सेल्समैन लक्ष्मीनाराण देवांगन महासमुंद माल की डिलवरी और वसूली के लिए गया था। करीब एक सप्ताह से वसूली करने के बाद वह ड्राइवर के साथ बुधवार को खरियार रोड से रायपुर लौट रहा था। सेल्समैन लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को बताया कि कार में वसूली के 9 लाख रुपए भी बैग में रखे थे। अभी वे खल्लारी और एमके बाहरा बीच NH-353 पर पहुंचे थे कि तभी कोसरंगी के पास पीछे से आए बोलेरो सवारों ने कार के आगे गाड़ी लगा दी और उन्हें रुकने का इशारा किया।लूट को लेकर थाने में पुलिसकर्मी आपस में चर्चा करते रहे।

इस पर ड्राइवर ने कार रोक दी। बोलेरो से बदमाश बाहर निकले और खुद को पुलिसकर्मी बताया। साथ ही गाड़ी में गांजा होने की बात कहते हुए चेकिंग करने को कहा। इसके बाद सेल्समैन को अपनी गाड़ी में बिठा लिया, जबकि उनका साथी कार लेकर साथ में जंगल की ओर आए। सेल्समैन ने बताया कि वहां उसे और ड्राइवर को बदमाशों ने पेड़ से बांध दिया। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। सेल्समैन ने बताया कि बोलेरो में पांच लोग सवार थे। इसमें से चालक को छोड़कर बाकी चार ने मुंह पर रुमाल बांधा था।

पुलिस को घटना पर संदेह, CCTV फुटेज खंगाल रही
खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव का कहना है कि सेल्समैन के बताए अनुसार मामले की जांच चल रही है। टीम CCTV फुटेज के सहारे घटना को अंजाम देने वालों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हम सेल्समैन के बताए अनुसार हर बातों पर गौर कर रहे हैं। इसके अलावा बोलेरो के आने और सेल्समैन के आने के वाहनों के फुटेज खल्लारी थाने से लेकर खरियार रोड तक खंगाल रहे हैं। घटना की तस्दीक नहीं हो पा रही थी, इसके चलते देर रात FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार पहले से पीछा कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button