अन्य ख़बरेंटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेशप्रदेशब्रेकिंग न्यूज

रक्षा बंधन VS लाल सिंह चड्ढा: एक साथ रिलीज़ होगी दो बड़ी स्टारर फिल्मे

अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है, फिल्म 11 अगस्त यानी रक्षा बंधन के ही दिन रिलीज होगी। इसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो रही है। इससे यह माना जा रहा है कि इस साल का यह सबसे बड़ा बॉलीवुड क्लैश है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने मीडिया से बात इस क्लैश के बारे में बात की। उन्होंने कहा यह क्लैश नहीं है, बड़ा दिन है।

आमिर की फिल्म के साथ क्लैश होने के सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, यह कोई क्लैश नहीं है। बस दो अच्छी फिल्में एक साथ आ रही हैं। यह एक बड़ा दिन है। कोविड के कारण कई फिल्में रिलीज नहीं हुईं तो कुछ अभी भी रिलीज के इंतजार में हैं। यह बिल्कुल नेचुरल है अब ज्यादा से ज्यादा फिल्में एक साथ रिलीज होंगी। उम्मीद है दोनों फिल्मों रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा को अच्छा रिसपॉन्स मिले।

Related Articles

Back to top button