Uncategorizedअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबस्तर जिलाराज्य-शहर
अब बस्तर से होगी नई दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता तक सीधी उड़ान, पैसेंजर ट्रेन में जुड़ेगा विस्टाडोम कोच…
बस्तर। जिले में जल्द ही विमान सेवा का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही नई दिल्ली मुम्बई और कोलकाता तक सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ करेगा। इंडिगो की टीम ने शहर में सर्वे किया सर्वे के बाद जो फीडबैक मिला उसको प्रस्ताव में जोड़ा, इसके साथ ही प्रस्ताव को जल्द ही बीओडी में रखा जाएगा। जिसको लेकर जल्द ही खुशखबरी मिलेगी दिल्ली मुंबई या कोलकाता तक सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ करने की तैयारी में इंडिगो लग गया है। वहीं बस्तर वासियों के लिए एक और खुशखबरी है, 25 अक्टूबर से पैसेंजर में विस्टाडोम कोच जुड़ जाएगा। जो आंध्रा तेलंगना औऱ पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को बस्तर के तरफ आकर्षित करेंगी। सुविधाओं से लैस बोगी का खासा आकर्षण दिखा है दूसरे राज्य के लोगों में किरन्दुल विशाखापट्नम में इस बोगी को जोड़े जाने का प्रयास जारी है।