अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

घायल व्यक्ति से तीन युवको ने मारपीटकर की लुट, स्कूटी स्लीप होने से हुआ था हादसा

बिलासपुर। स्कूटी सवार ट्रेवलर्स संचालक के साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बीच सड़क पर स्कूटी संचालकम से कुछ लड़को ने मारपीट कर सोने की चेन लूटकर भाग निकले।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकंडा के शास्त्री नगर निवासी देवेंद्र मिश्रा ट्रेवल संचालक है। ट्रेवल संचालक सोमवार की देर रात 1 बजे वह लोयला स्कूल की ओर से अपने घर लौट रहा था। अभी वह बहतराई चौक के पास पहुंचा था, तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। इसी दौरान तीन लड़के उसके पास दौड़कर आए। जिसके बाद उन लड़कों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसके गले से सोने की चेन लूटकर भाग गए। घायल ट्रेवलर्स संचालक की शिकायत पर केस दर्ज करने के कार्यवाही शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने जांच के दौरान दो नाबालिग के साथ बहतराई चौक निवासी अभिषेक साहू को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button