अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

बोडला मे काम के दौरान ठेका कर्मचारी हुआ घायल, कर्मचारियों मे दिखा आक्रोश

मानसून के बीच में आने वाले दिनों में बिजली की समस्या हो सकती है। क्योंकि बिजली कंपनी के ठेका कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते है। इसे लेकर मंगलवार को छग विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने ज्ञापन सौंपा है। दरअसल एक ठेका कर्मचारी काम के दौरान घायल हो गया था।

लेकिन उस कर्मचारी की किसी भी प्रकार से मदद नहीं की गई। इस संबंध में विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष चतुर खांडे, उपाध्यक्ष सलीम अहमद खान ने बताया कि उपसंभाग बोड़ला में ठेके पर कार्यरत कर्मचारी फलित पिता जनकु पटेल एक जून को बिजली के पोल में चढ़कर पर काम कर रहा था। इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ठेका कर्मचारी फलित व उसके परिजन की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। रुपए के कमी के कारण उसके परिजन फलित को वापस घर ले आए है। इस पूरे घटना के बाद बिजली कंपनी व ठेकेदार शिवराम देवांगन द्वारा कोई भी आर्थिक मदद नहीं की गई।

इस घटना को देखते हुए साथी कर्मचारी डरे हुए है। ऐसे में ठेका कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वे पोल में चढ़कर काम नहीं करेंगे। वहीं उनके साथी फलित की समस्या का समाधान एक हफ्ते के भीतर नहीं होता तो सभी आंदोलन करेंगे। इस संबंध में छग विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने कलेक्टर, एसपी, बिजली कंपनी के संबंधित अफसरों को जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button