ऑनलाइन आई पी एल मैच खिलाने वाले बुगगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिये मामला कहा का!


तहलका न्यूज दुर्ग/ पुलिस महानिरीक्षक ओ. पी. पाल के निर्देशन क्षेत्र में चल रहे सट्टे के कारोबार पर कार्यवाही करने के लिए, पुलिस द्वारा लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में मुखबीर द्वारा दुर्ग रेन्ज के जिला बेमेतरा में सिमगा रोड स्थित सीजी 25 ढाबे में आईपीएल सट्टे का कारोबार धडल्ले से चलने की सूचना मिली, नयन राजपुत गोवा में बैठकर आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। सूचना के पश्चात निर्देशन में सायबर सेल टीम दुर्ग एवं बेमेतरा पुलिस द्वारा आई पी एल संचालित करने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़े जाने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाकर सट्टा कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
इसी दौरान दिनांक 07.04.2022 की शाम को आईपीएल मैच के दौरान मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि बेमेतरा में सिमगा रोड पर स्थित सीजी 25 ढाबा में कुछ लोग द्वारा आईपीएल सट्टा का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सादी वर्दी में सीजी 25 ढाबा सिमगा रोड बेमेतरा में रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही दौरान मौके पर ढाबा संचालक फारूख नथानी को अपने मोबाइल हेंड सेट में लखनऊ और दिल्ली कैपिटल के बिच चल रहे मैच में सट्टा खिलाते पकड़ा गया एवं मुख्य आरोपी नयन राजपुत फरार हुआ! आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने मोबाईल के माध्यम से आईपीएल सट्टा खिलाना स्वीकार किया एवं आरोपी के पास से लाखों रूपये के हिसाब किताब का पता चला है। पुलिस द्वारा आरोपी फारूख नथानी के कब्जे से एक मोबाईल हेण्ड सेट एवं 22 लाख 30 हजार लाखों रुपये के हिसाब किताब का दस्तावेज जप्त कर सट्टे के कारोबार में शामिल अन्य मोबाईल नम्बरों की जाँच की जा रही है।
एक अन्य आरोपी नयन राजपुत की पता तलाश जारी है। इस मामले में इनकी भूमिका सराहनीय रही सायबर सेल टीम दुर्ग से कीरेन्द्र सिंह, जावेद खान, प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू एवं बेमेतरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया! आरोपी:- (1) मो. फारूख पिता मो. यूसुफ उम्र 36 साल पता चुना भट्टी के पास, तकिया पारा दुर्ग, जिला दुर्ग,
वर्तमान पता बाजार पारा मस्जिद के पास वार्ड नंबर 18, थाना बेमेतरा, जिला बेमेतरा