अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला
पण्डरिया पुलिस ने मारी रेड, नगदी रकम समेत मोबाइल फोन हुआ जप्त

कवर्धा। जिले के पण्डरिया थाना क्षेत्र मे मुखबीर से सूचना मिली की पुराना बस स्टैण्ड पंडरिया पानी टंकी के पास टेन्ट हाऊस पंण्डरिया में जुआरियों की महफिल जमी हुई है,जिस पर पुलिस टीम के द्वारा गवाहन के समक्ष रेड कार्यवाही कर आरोपी टीकमचंद्र जैन ऊर्फ टीक्कू पिता स्व.हीरा लाल जैन उम्र 57 साल साकिन बाजारपारा पंडरिया को सट्टा पट्ट लिखते रंगे हाथ पकडा गया। जिसके कब्जे से नगदी रकम 1605 रूपये, 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक दुर्गेश कुमार रावटे के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।