अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

जिले के नामी जगहो पर पड़ी पुलिस की रेड, अवैध शराब बिक्री पर होगी कार्यवाही

बिलासपुर। जिले के चकरभाठा क्षेत्र के होटल और ढाबों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस ने पांच ढाबा और एक होटल में कार्रवाई की है। मामले में छह लोगों के कब्जे से शराब जब्त कर आबकारी एक्ट की कारवाई गई है। चकरभाठा पुलिस को बीते कुछ दिनों से होटलों और ढाबों में शराब बिकने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने शनिवार की रात होटल शिवा इन में दबिश दी। वहां पर बोदरी निवासी ज्ञान सागर भारती(26) अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन बोतल शराब जब्त कर ली। वहीं, परसदा के साहू ढाबा में दबिश देकर पुरषोत्तम साहू को पकड़ लिया। शालीमार ढाबा बोदरी से सुरेंद्र यादव को पकड़ा गया। शिब्बु ढाबा अचानकपुर से प्रेमलाल पटेल को पकड़ कर देसी शराब जब्त की गई। न्यू पंजाब ढाबा से दिलीप कुमार कौशिक को देसी शराब के साथ पकड़ा गया। बालाजी ढाबा में कार्रवाई के दौरान राजागिरी गोस्वामी को देसी और अंग्रेजी शराब के साथ पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button