अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला
कांग्रेस सरकार के राज मे किसानो की आवाज सुनने की बजाय दबाया जा रहा हैं : राजेश मूणत

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने किसानों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। मूणत ने ट्वीट किया है कि तथाकथित छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़िया किसानों की आवाज सुनने की जगह दबाई जा रही है। भूपेश जी अगर आप किसान है, तो किसानों के प्रति इतनी बेरुखी क्यों? बता दें कि शुक्रवार को आंदोलन कर रहे किसानों के पंडाल को बिना किसी सूचना के पुलिस बल ने तोड़ दिया था। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने एनआरडीए ऑफिस का घेरावकर जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस ने कई किसान नेताओं को थाने ले गई।