अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

‘राहुल जी के सम्मान में, छत्तीसगढ़ मैदान में’, दल बल के साथ 20 जून को दिल्ली कूच करेगी प्रदेश कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दल बल के साथ 20 जून को दिल्ली कूच करने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चांवला ने बताया कि मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस ने नारा दिया है – ‘राहुल जी के सम्मान में, छत्तीसगढ़ मैदान में’. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बीते 15 तारीख को दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. पीसीसी चीफ अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर अचानक दिल्ली पहुंच गए थे. जहां उन्होंने ईडी का कार्रवाई का विरोध किया था. अब मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी 20 तारीख को दिल्ली में जाकर प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई का जमकर विरोध करने वाली है.

ये है मामला

दरअसल नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस दिल्ली में ईडी कार्यालय के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत सीएम भूपेश बघेल भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button