अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत

पुनः विदेश दौरे पर निकलेंगे सीएम बघेल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत आला अफसरों का दल करेगा निवेश की संभावनाएं तलाशने की तैयारी

रायपुर। प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशने की तैयारी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत आला अफसरों का दल इंडोनेशिया और सिंगापुर जा रहा है. दोनों देशों के करीब सप्ताह भर के प्रवास के दौरान प्रवासी भारतीयों से भी चर्चा कर निवेश की संभावनाएं टटोली जाएंगी.

कोरोना काल के बाद मुख्यमंत्री बघेल का यह दूसरा विदेश दौरा है. मुख्यमंत्री 19 जून को नई दिल्ली जाएंगे, वहां से रात्रि में विमान द्वारा सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. 20 जून को बाली, इंडोनेशिया में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना – नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी के बारे में व्याख्यान देंगे. 24 जून को मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. दल 27 जून तक प्रवास पर रहेगा.

Related Articles

Back to top button