सरकार के अग्निपथ योजना को मंजूरी देने के बाद से लगातार युवा नाराज होते नजर आ रहे है. वे इसके विरोध में शहरो मे प्रदर्शन जारी है, इसी क्रम में हरियाणा के सचिन रोहतक जो कि सेना की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने आत्महत्या कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 23 वर्षीय मृतक सचिन रोहतक के देव कॉलोनी स्थिति एक पीजी में रहकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. गुरुवार सुबह कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, जींद के गांव लिजवाना कलां निवासी सचिन रोहतक 2 साल पहले ही सेना भर्ती में फिजिकल व मेडिकल पास किया था, लेकिन उसका टेस्ट नहीं हुआ था.
परिजनों के अनुसार उन्होंने रात ही सचिन से बात की थी. सेना में 4 साल की भर्ती वाली अग्निपथ योजना को लेकर वह परेशान था. वह रात को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौटा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.