कबीरधाम विशेषकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिलाराजनांदगांव जिलारायपुर जिला

युवाओं के लिए म्यूजिक वर्कशॉप पहली बार होगा अनूठा आर्ट और म्यूजिक कार्यशाला,

बस्तर की कला और संस्कृति के प्रतिनिधि स्थान बादल में संगम कार्यक्रम के तहत म्यूजिक वर्कशॉप का आयोजन 22 जून को रखा गया है. यह वर्कशॉप अपने तरह का प्रदेश में होने वाला पहला आयोजन है. बादल में आयोजित संगम में देशभर में प्रसिद्ध मुंबई के प्रतिष्ठित ‘दायरा बैंड’ के परफॉर्मर्स बस्तर के संगीत प्रेमियों को संगीत की बारीकियों से रूबरू करवाएंगे|

बस्तर की संस्कृति और स्थानीय कलाओं को सहेजने के क्षेत्र में बादल में लगातार काम हो रहा है. यहां बस्तर के लोगों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है. 22 जून को मुंबई की प्रतिष्ठित ‘दायरा बैंड’ के परफॉर्मर्स बस्तर के युवाओं को संगीत के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू करवाएंगे. कार्यशाला में मूलरूप से म्यूजिक थेरेपी, संगीत के भाव का चयन करना, संगीत सुनने की कला आदि पर विस्तृत प्रशिक्षण सत्र आयोजित होने के साथ ही वर्कशॉप में बस्तर के युवा स्टेज परफॉर्मेंस, जैमिंग जैसे अनेक बिंदुओं से रूबरू होंगे|

पंजीयन के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं काॅल
संगम वर्कशॉप में संगीत में दुहराव का महत्व, गीत लिखने की कला, संगीत में सुर, ताल, लय, राग, सहगान का महत्व आदि सिखाया जाएगा. बादल में संगम अनलॉक कार्यक्रम में बुनियादी संगीत के तत्व, म्यूजिक थेरेपी, गिटार आदि के बारे में सिखाया जाएगा. बस्तर में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कोई भी युवा भाग ले सकता है. संगम वर्कशॉप की आयोजक टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंजीयन के लिए हेल्पलाइन नंबर -7587175871 पर संपर्क कर सकते हैं.

युवाओं को वर्तमान ट्रेंड्स से जोड़ेंगे: कलेक्टर
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि बस्तर के युवा हुनरमंद हैं. उन्हें दिशा देने और वर्तमान ट्रेंड्स से जोड़ने का यह अभिनव प्रयास है. हमारा उद्देश्य भी यही है कि हम युवाओं के हुनर को दिशा दे सके, ताकि वे अपनी मनपसंद फील्ड को चुनकर उस पर आगे बढ़ सके. बादल में संगम कार्यक्रम के तहत जो वर्कशॉप हो रहा है, उसका उद्देश्य प्रोफेशनल परफॉर्मर्स द्वारा बस्तर के स्थानीय युवाओं को मार्गदर्शन दिलवाना है.

Related Articles

Back to top button