Uncategorizedकवर्धा की खास ख़बरेंकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशलमानेद्रगढ़-चिमरीराजनांदगांव जिलाराज्य-शहररायगढ जिला

ट्रैफिक पुलिस ने लाइनमैन का काटा चालान तो गुस्से में आकर किया ये काम जानिए पूरा मामला

जब भी आप बिना कागजात के सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस से बचने की पूरी कोशिश करते हैं, ताकि चालान न कटे. कई बार तो चालान कट जाने पर लाइसेंस भी जब्त कर लिया जाता है. लाइसेंस वापस लेने के लिए काफी दौड़-भाग करनी पड़ती है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस हवलदार से कोई पंगा नहीं लेता, लेकिन यूपी के बरेली जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक अजीबोगरीब घटना में उत्तर प्रदेश के बरेली के एक लाइनमैन ने एक इंस्पेक्टर द्वारा उसकी बाइक का चालान करने के बाद हरदासपुर थाने की बिजली आपूर्ति काट दी.

चालान कटा तो गुस्से में आकर लाइनमैन ने काटी थाने की लाइट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया कि शनिवार रात को थाने की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है. बिजली अधिकारियों ने अब घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी मोदी सिंह एक वाहन चेकिंग अभियान पर थे, जब उन्होंने लाइनमैन भगवान स्वरूप की बाइक को रोका और आवश्यक कागजात दिखाने के लिए कहा. स्वरूप ने कहा कि वह अपने साथ कागजात नहीं रखता है, लेकिन घर जाकर कागजात को लाकर दे सकता है. इंस्पेक्टर ने उसकी बात नहीं मानी और 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया.

लाइनमैन ने बिजली काटने की वजह भी बताई इस बात पर गुस्साकर स्वरूप ने ऐसा काम किया कि वह अब सुर्खियों में आ गया है. इस घटना से स्वरूप इतना नाराज हो गया कि उसने बिजली विभाग में अपने सहयोगियों को बुलाया और थाने की बिजली आपूर्ति काट दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि थाने में बिजली की आपूर्ति में मीटर नहीं था और इसलिए यह अवैध है. इस घटना के बाद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. बिजली काटे जाने से पुलिस ने इस मामले में जांच की तो उन्हें भी हैरानी हुई. चालान काटे जाने पर बिजली कर्मचारी ने अपने तरह से बदला लिया.

Related Articles

Back to top button