कबीरधाम विशेषकोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिलाबालोद जिलाबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों और प्रधानपाठकों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश

रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी नें जिले के सभी प्राचार्यों, प्रधानपाठकों और संकुल समन्वयकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि अध्ययनरत् सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए आवश्यक है नये शैक्षणिक सत्र के 16 जून से ही अध्यापन कार्य और प्रायोगिक कार्य प्रारंभ किया जावे। विद्यालय के कक्षों को जन सहयोग से आकर्षक व कलरफुल बनाया जावे।

उन्होंने कहा है कि संस्था प्रमुख और प्रत्येक शिक्षक 31 जुलाई तक का प्रारंभिक रोडमैप तैयार करें कि बच्चों को किस तरह एवं क्या-क्या अध्यापन व अभ्यास कराएँगे, ताकि बच्चों की सीखने व समझने की दक्षता बढ़ाई जा सके। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश संबंधित वितरक एजेंसी से प्राप्त होते ही तत्काल बच्चों को उपलब्ध कराया जावे। गरम पका हुआ मध्यान्ह भोजन पहले दिन से ही प्रदाय किया जावे। उन्होंने सभी शिक्षकों को कक्षानुरूप हिन्दी एवं अंग्रेजी और गणितीय कौशल सीखाने के साथ-साथ बच्चों के मूल्यांकन पर भी पर भी जोर देने को कहा है।

Related Articles

Back to top button