सूचना के अधिकार नियम का आवेदन बोड़ला बीईओ कार्यालय से गायब
कवर्धा। बोड़ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूचना के अधिकार अधिनियम के नियम को ही दरकिनार कर दिए है। सूचना के अधिकारी के आवेदन को गम्भीरता से न लेकर लापरवाही बरती जा रही है। तभी तो आवक जावक से सूचना के अधिकारी के आवेदन ही गायब हो रहे है। आवेदक द्वारा 5 मई 2022 को शिक्षको से सम्बंधित जानकारी मांगी गई थी। आवेदन की नीयत तिथि 30 दिवस होने के बाद आवेदनकर्ता ने जानकरी के लिए बीईओ कार्यालय में पता किया तो बताया गया कि आपका आवेदन कही गायब हो गया है। आवक जावक से ही गायब हो गया है। आपको जो पावती मिला है। उसे भेज दीजिये तो जवाब तैयार कर देंगे। इस प्रकार सूचना के अधिकारी को लेकर शिक्षा विभाग में लापरवाही बरती जा रही है। इससे जो जानकारी मांगी गई है उसमें अनियमितता होने की संका हो रही है। आवेदन को सम्भालक नही रखने वाले पर कार्रवाई विभाग द्वारा किया जाना चाहिए। इस मामले पर बीईओ सहारे से चर्चा किया गया तो उनका कहना तो, जो जानकारी चाहिए बता देंगे। एक दो आवेदन इधर उधर गलती से हो जाता है।