अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेशराज्य-शहरसियासत
हिन्दू युवा मंच ने लगाये “हमन हरन हसदेव संग” के नारे, विश्व पर्यावरण दिवस पर निकला विशाल पैदल मार्च

कवर्धा.जिले में हिन्दू युवा मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “हमन हरन हसदेव संग” नारे के साथ सैकड़ो प्रकृति प्रेमी युवको व बच्चो के साथ अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड तक विशाल पैदल मार्च निकाला गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. साथ ही हसदेव बचाव चित्र प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू युवा मंच के संयोजक गोविंद राज नायडू, संगठन अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए व मंच के अन्य कार्यकर्ता शिबू सोनी, अरुण अग्रवाल , शिवम सिंह , दिनेश मिश्रा, हितेंद्र राजपूत, दीपक राजपूत,रोशन राजपूत,बलराम पांडे, समेत सैकड़ों की संख्या में मंच के कार्यकर्ता शामिल हुए उपरोक्त जानकारी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता रोशन सिंह राजपूत द्वारा दी गई।
