अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिलाजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर
पूरी रात चली आश्रम में साधना सुबह महिला के पति के आने पर मचा शोर, गहरी नींद में सोयी है प्रशासन
जशपुर। में इन दिनों शासकीय आश्रम व छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत शासकीय बालक हॉस्टल गुरम्हाकोना में पूरी रात स्वीपर एक महिला के साथ था और प्रशासन बेखबर बना रहा। दरअसल पूरा मामला तब सामने आया जब इस आश्रम में पदस्थ पूर्णकालिक स्वीपर को किसी गैर महिला के साथ ग्रामीणों ने रंगे हाथों आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। जिसके बाद तालाबंदी की गई और सुबह छात्रावास अधीक्षक, सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों को आश्रम से बाहर निकाला। उनसे सवाल-जवाब के बाद पंचनामा तैयार कर शीर्षस्थ अधिकारीयों को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।