कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
मां भारती की आरती” एक शाम भारत माता के नाम

आज 74 वाँ गणतंत्र दिवस एवम् बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बोडला नगर के हृदय स्थल धर्म ध्वज चौक बोडला में सभी गणमान्य नागरिक एकत्रित होकर भगवा ध्वज का विधिविधान पूजा अर्चना कर बदला गया तथा भारत माता का आरती किया गया जिसमे बोडला के नगरवासी एवम क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए