अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

बुजुर्ग माताओं की चेहरे में छलकी खुशीयां, कैबिनेट मंत्री अकबर ने 77 बुजुर्ग माताओं को दिया स्वेच्छा अनुदान

कवर्धा । प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पिपरिया नगर पंचायत के 77 बुजुर्ग माताओं को आर्थिक मदद पहुंचाते हुए अपने स्वेच्छा अनुदान मद से 3 लाख 85 हजार रूपए का चेक भेंट किया। अकबर ने सभी बुजुर्ग माताओं को पांच-पांच हजार रूपए का चेक भेंट किया। यह सभी बुजुर्ग माताएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेशन योजना के हितग्राही है। एक साथ पांच-पांच हजार रूपए का चेक पाकर बुजुर्ग माताओं के चेहरे में खुशीयां देखने को मिली। कार्यक्रम में बुजुर्ग मताएं फुलबाई, पार्वती, सरिता बाई, तुलसी बाई और रीता बाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह पहली अवसर है जब उन्हें पांच-पांच हजार रूपए का आर्थिक सहायता मिली। इस पैसे से वह अपने परिवार की बच्चों की जरूरते भी पूरा करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अधयक्ष महेन्द्र कुंभकार ने की। उन्होंने इस सहयोग के लिए समस्त बुजुर्ग माताओं की तरफ से आभार व्यक्त भी किया। उन्होंने बताया कि पिपरिया नगर पंचायत के कुल 77 बुजुर्ग माताओं को कैबिनेट मंत्री अकबर ने अपने स्वेच्छा अनुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता भेंट की है। उन्होनें बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के फुलबाई, बैसाखी, राधा बाई, पुष्पा यादव, रामभीम बाई, राधा निषाद, सुखिया, रामफुल जायसवाल, मंटोरा, जवंतीन, कुमारी बाई, खोरी नाविक, मकतीन बाई, वरानी केशरी, तुलसीबाई, गुलाबा बाई, खैरून निशा, मंजू दुबे, सुशीला नामदेव, अमरिका सोनी, लता बाई केशरवानी, गीता बाई, अहिल्लया केशरवानी, उदसिया, कमला नाविक, गौरी बाई, रेखा बाई, मेलाबाई, सरस्वती कुभंकार, मादवी सोनी, ललिता गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, फुलबाई, ईदना, बिसाहीन, ठगन निषाद, भुरी बाई, रमेशिया, मिंता मिरी, फुलबाई, सुमित्रा, सरिता बाई, पार्वती, कचरी बाई, गीता बाई, प्रमिला देवी, दुलखाई, समुंदबाई, परेटन बघेल, मेहतरिन, कांति निषाद, बुधिया बाई, गुन्नी बाई, दुसिया साहू, कांति बाई, सुखवारिया, अमुख गुप्ता सुनिता, राधैया, शिवबती, शांति साहू, उत्तरा यादव,अनुसुईया बाई, धनकुंवर, हरकी, सुखिया बाई, बती निषाद, बिंदा बाई, दुखनी निषाद, रमैया बाई, सुखबती साहू, कुमारी निषाद को पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम में नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, राजेश शुक्ला, गनपत गुप्ता,प्रवीण वैष्णव, शत्रुहन साहू, रविन्द्र देवांगन, देवदास मिरी, कोमल पटेल, वीणा सुभाष दानी, रामकली पटेल, विक्की अग्रवाल, मेलन पटेल, रंजना केशरी,कमलकांत नाविक, रेशम बघेल, गणेश चंद्रवंशी,सुंदर साहू, लोकेश साहू, रम्मन केशरी, गीताराम झारिया, गोरे चंद्रवंशी, सुभाष दानी,लेखा राजपुत सहित जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button