अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी का छत्तीसगढ़ दौरा, भाजपा के सोशल मीडिया वालेंटियर्स से हुईं रूबरू

रायपुर। महिला एवं बाल विकास केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 4 जून को छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आगमन हुआ। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान विभिन्न मीटिंग एवं कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात उन्होंने रायपुर स्थित हुकुम ललित महल में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया वालेंटियर्स के साथ मुलाकात की। यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया के महत्व एवं भाजपा की आने वाली कार्य योजनाओं के विषय मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, साथ ही केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पंहुचाने पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया वालेंटियर्स ने भी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सोशल मीडिया एवं जनसेवा के विषय में कई सवाल पूछे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हर सवाल का जवाब अत्यंत ठहराव के साथ दिया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री स्मृति ईरानी जी की ऊर्जा व उत्साह देखते ही बन रही थी, उनकी ऊर्जा से पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी जनसेवा के प्रति प्रोत्साहना मिली। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की कार्य प्रणाली व इसके लिए सोशल मीडिया के महत्व बताते हुए मार्गदर्शन दिया, तथा सोशल मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, आईटी प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के, भाजपा सोशलमीडिया प्रदेश संयोजक दुर्गेश ठाकुर, सुनील पिल्लई, राजीव अग्रवाल, मितुल कोठारी, संदीप उपारकर, अरुण साहू, शैलेष दीक्षित, देवदत्त साहू,  बसंत नामदेव, कृतिका जैन, प्रमोद सिंह सहित सोशलमीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता और वालेंटियर उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button