अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : दोगुना करने के नाम पर करोडो की ठगी करने वाले चिटफंड हुए गिरफ्तार

कवर्धा. जिले के सिटी कोतवाली थाना मे वर्ष 2015 एवं थाना कुंण्डा में वर्ष 2017 को प्रार्थीगणो के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, कि पल्स एग्रोटिक कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी (पी.ए.सी.एल.) के एजेन्ट व संचालकों द्वारा आम लोगों को अधिक व्याज देने तथा कम समय में रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर रकम अपने कंपनी में निवेश करा के धोखाधड़ी किया गया है।जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-363/15, एवं थाना कुंण्डा में अपराध क्रमांक- 185/17 दर्ज कर इनामी चिटफंड एवं परिचालन अधिनियम व छत्तीसगढ़ के निक्षेपक के हित का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 कंपनी के एजेन्ट व संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर विवेचना दौरान कुल-3891 जमाकर्ताओ से लगभग नगदी रकम 6 करोड़ से अधिक रूपये जमा करा के एक निर्धारित ब्याज सहित जमाकर्ताओं को वापस नहीं किया गया है। जिस पर कबीरधाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा उक्त प्रकरण का नए सिरे से विवेचना करने निर्देश दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा गठित टीम ने (पी.ए.सी.एल.) कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के संचालक आरोपी जोगिंदर टाइगर पिता रणबीर टाइगर उम्र 66 वर्ष साकिन दकाला रोड ग्राम खेरा जत्तन पंजाब को दिल्ली से गिरफ्तार कर कबीरधाम न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।



