अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : कुण्डा पुलिस ने मारा रेड, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कवर्था.जिले के कुण्डा थाना पुलिस को थाना क्षेत्रातर्गत दिनांक 1 जून को मुखबीर से सूचना मिलने पर घेराबंदी कर रेड किया गया। जिसमें आरोपी जोधी साहू पिता संतू साहू उम्र 70 साल साकिन कोलेगांव को गिरफ्तार किया गया.आरोपी के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन मदिरा जिसकी कीमत 1040 रूपये एवं नगदी 300 रूपये जब्त किया है.आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीँ दुसरे आरोपी चोवाराम पिता बदुरहाराम पात्रे उम्र 50 साल साकिन दुल्लीपार से एवं तीसरे आरोपी संजू डहरिया पिता भगवती डहरिया उम्र 24 वर्ष साकिन थाना पाण्डातराई के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबाकरी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।