जिले के 3 गाँजा तस्कर हुए गिरफ्तार, महासमुंद से कवर्धा ला रहे थे 10 किलो गाँजा
महासमुंद। जिले के पटेवा थाने क्षेत्र की पुलिस ने 3 गाँजा तस्करो को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं की तीनों आरोपी कबीरधाम जिले के रहने वाले हैं। इनमें से एक दामापुर बाजार के पूर्व सरपंच का बेटा है। आरोपियों के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिलीप पिता मांघे लाल पवार (30) अनुज पिता राधेलाल सिसोदिया (27) दोनों निवासी ग्राम रौहा (थाना पंडरिया) और राजेश पिता ईश्वरी सोलंकी (24) ग्राम दामापुर बाजार (थाना कुंडा) का रहने वाला है।
बताया गया है कि आरोपी राजेश के पिता पूर्व में सरपंच रह चुके हैं। ये तीनों बाइक से बोरी में 10 किलो गांजा लेकर झलप, पिथौरा (महासमुंद) की ओर से आ रहे थे। तभी जोगीडीपा फारेस्ट रेस्ट हाउस के सामने चेकिंग कर रही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया।
जब्त किया गए गांजे की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। इस गांजा को आरोपी कबीरधाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खपाने के लिए ला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल और 600 रुपए कैश भी जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गांज तस्कर नए सुरक्षित कॉरिडोर बना लिए हैं। जब्त गांजे को कवर्धा में खपानेे वाले थे।