राजधानी में दिखी बेरोज़गारी, 27 पदों के लिए पहुंचे 4 हजार लोग
रायपुर. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती के लिए अलग-अलग विभागों में अप्लाय कर रहे कैंडीडेट को अलग-अलग दिन बुलाया जाएगा। मंगलवार को इसी भर्ती में हुई भारी अव्यवस्था की खबर दैनिक भास्कर ने वीडियो के साथ रिपोर्ट की थी। स्थिति देखकर अधिकारियों ने अब लोगों को एक साथ बुलाने की बजाए अलग-अलग दिन बुलाने का फैसला किया है।
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के लिए 31 मई को वाॅक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया था। अधिक आवेदन मिलने की वजह से इंटरव्यू के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया है। 1 जून बुधवार को सुबह 10 बजे से शिक्षक, कोआर्डिनेटर कम काउंसलर एवं भृत्य पद हेतु इंटरव्यू लिया जाएगा। 2 जून गुरुवार को 10 बजे से सहायक शिक्षक (प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी) एवं स्वीपर पद के लोग आएंगे, 3 जून शुक्रवार को 10 बजे से आया पद के लिए वाक इन इंटरव्यू आयोजित होगा।
इन पदों पर होनी है भर्ती
रायपुर के पंडित आरडी तिवारी, बीपी पुजारी, शहीद स्मारक, माना कैंप और बिन्नी सोनकर शासकीय अंग्रेजी स्कूल में 1-1 काउंसलर यानी की कुल 5 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। इन्हें हर महीने 15 हजार रुपए का मानदेय मिलेगा।
बिन्नी सोनकर स्कूल को छोड़ बाकी स्कूलों में हिंदी, इंग्लिश, विज्ञान, गणित संस्कृत, कला के 1-1 शिक्षक की भर्ती की जानी है, आर्ट्स और साइंस के 3-3 सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल के लिए, चपरासी के चार पद, स्वीपर के दो पद, प्री प्राइमरी के लिए शिक्षकों के 2 पद, आया के दो पद, स्वीपर का एक पद स्वीकृत है।