एनसीए कैंप में छत्तीसगढ़ के 6 क्रिकेटर्स हुए चयनित

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर नेशनल सिलेक्टर्स ने किया चयन
तहलका न्यूज़ रायपुर// छत्तीसगढ़ के 19 साल से कम उम्र वाले 6 क्रिकेटर्स का चयन बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के जोनल कैंप के लिए किया है। इनके चयन का आधार इस साल आयोजित कुच बेहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रवक्ता राजेश दवे ने बताया कि नेशनल कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों में विकल्प तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, विवेक यादव, वरुण सिंह भुई. प्रथम जायक और अभ्युदय सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार इतनी संख्या में राज्य के युवा क्रिकेटर्स का चयन उनके प्रदर्शन को निखारने के लिए बीसीसीआई ने अपने नेशनल एकेडमी में किया है। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप 26 अप्रैल से 22 मई तक आयोजित किया जाएगा। इन 6 क्रिकेटर्स के चयन का आधार इस प्रकार रहा।
बल्लेबाजी में
1.विकल्प तिवारी
राजनादगांव के बाएं हाथ के इस कलेबाज ने इस मौजन के अपने 12 मैच की 14 दुनिया में 780 1 1147 गेंड में बनाये। इसमें इन्का उच्चतम स्कोर 254 का हा। टीम में चौथे नंबर पर बालेबाजी करते हुए विकान्य 142.7 के स्ट्राइक रेट में 5 पारी खेली।
2.प्रथम जाचक
भिलाई इस्पात संयंत्र के इस खिलाड़ी ने के इस खिलाड़ी ने 13 पैन को 15 इनिया में 637 रन 722 गेंद में बनाये। टीम के लिए मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इनका उच्चतम स्कोर 169 रन रहा। इसमें इन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक 171.5 के स्ट्राइक रेट से बनाया
3.विवेक यादव
बिलासपुर के इस खिलाड़ी 13 मैच को 14 वि में 710 केंद्र पर 564 रन 710 गेंद में बनाएं इसमें इनका उच्चतम स्कोर 197 रन रहा इन्होंने 184.6 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्द्ध शतक और एक शतक जड़ा
गेंदबाजी में
1.वरुण सिंह भुई
रायपुर के बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज ने 11 मैच की तेरा इस्निंग के 141.9 ओवर में 498 रन देखकर कल 39 विकेट झटके इनमें इनका मैडम ओवर 31 रहा इस दौरान वरुण ने तीन बार पांच विकेट हासिल किया
2.अभ्युदय सिंह
भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के इस लेग स्निपर ने 11 मैच को 13 इग्निस में 109 ओवर गेंदबाजी करके 418 रन देकर 22 विकेट चटकाए। इसमें इनका मेडन ओवर 9 रहा।
3. सूर्यकांत तिवारी
कबीरधाम के इस मीडियम पेसर ने 10 मैच की इनिंग मैं 78.4 ओवर में 298 रन देकर 19 विकेट चटकाए इसमें इनका 11 मैडम ओवर रहा उन्होंने एक बार पांच विकेट हासिल किया