अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

बीजेपी के बयानों पर CM बघेल का तीखा जवाब, कहा- सभी पार्टी राज्यसभा ऐसा करती है

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के सदस्य को लेकर सियासी भागदौड़ लगातार जारी हैं, भाजपा दोनों नामित सदस्य रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला के नाम को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. जिस पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है. सीएम भूपेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, राज्यसभा में देश के अंदर और बाहर की समस्या की चर्चा होती है. कांग्रेस की तरफ से दोनों सदस्य निर्वाचित होकर जाएंगे.आगे सीएम भूपेश ने कहा, इनका पहले भी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य के रूप में अनुभव रहा है. साथ ही मंत्रिमंडल में भी लंबे समय तक रहे हैं. जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा.

वहीं बीजेपी के द्वारा प्रत्याशियों के विरोध को लेकर सीएम भूपेश ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की नीति हर जगह अलग होती है. उत्तरप्रदेश में आज ही 7 वें प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने आंध्रप्रदेश के या तेलंगाना के नेता को राज्यसभा के लिए अपना केंडिडेट बनाया है. वहीं सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पहले मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजा गया क्या वो मध्यप्रदेश की रहने वालीं हैं.

Related Articles

Back to top button