अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : रेंगाखर ग्रामीणों ने किया तहसील ऑफिस का घेराव, पटवारी पर लगाया घुसखोरी का आरोप

कवर्धा. जिले के रेंगाखार जंगल व आसपास के गांवों में पानी, बिजली और मोबाइल नेटवर्क समेत कई समस्याएं हैं। इसे दूर नहीं किया जा रहा है। इस बात से नाराज गाेंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने सोमवार को तहसील ऑफिस का घेराव कर दिया। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं गिनाई।

उन्होंने क्षेत्र के हल्का नंबर- 4 व 5 के पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। घेराव करने पहुंचे गोंगपा के पदाधिकारियों ने बताया कि उपतहसील तरेगांव जंगल में पदस्थ पटवारी खाता विभाजन, बटांकन, फौती नामांतरण और सीमांकन के लिए किसानों से 20 से 25 हजार रुपए घूस मांगते हैं। अध्यापन व्यवस्था के लिए स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का अटैचमेंट खत्म करने की मांग की गई। बताया कि सत्ताधारी दल के नेताओं के परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुछेक शिक्षक अटैचमेंट खत्म होने के बाद भी मूल स्कूलों में नहीं लौट रहे हैं। गोंगपा पदाधिकारियों ने इलाके में नेटवर्किंग परेशानी को दूर करने की भी मांग की।

घेराव करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार और सचिव मुख्यालय में नहीं रहते हैं। इससे राजस्व कार्यों के लिए स्थानीय ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। ग्राम पंचायत समनापुर जंगल का सचिव कार्यालय में नहीं बैठता। कभी- कभार ही यहां आता है। वहीं रेंगाखार तहसीलदार भी कार्यालय समय में अनुपस्थित रहते हैं।

ग्रामीणों ने यह भी बताया की वन विभाग रेंगाखार जंगल और चिल्फी रेंज में करीब 200 ग्रामीणों से मजदूरी का काम लिया गया। तीन हफ्ते मजदूरी कराए लेकिन बीते 4 महीने बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। गोंगपा के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने समस्याएं दूर करने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसील ऑफिस में ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Back to top button