अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंदुर्ग जिलाप्रदेशराज्य-शहरसियासत

दुर्ग जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा 31 मई को करेंगे पदभार ग्रहण

दुर्ग। प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेन्द्र वर्मा को दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं नटवर ताम्रकार ने बताया कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा दिनांक 31 मई 2022, मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में पदभार ग्रहण करेंगे। इस पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा सुश्री डॉ. सरोज पाण्डेय, विजय बघेल सांसद लोकसभा, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी किरण देव, प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के जिला भाजपा पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री तथा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधि तथा जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं नटवर ताम्रकार ने बताया कि पदभार ग्रहण के पश्चात सायं 5:00 बजे प्रमुख पदाधिकारियों की पृथक से बैठक भी होगी। जिसमें संगठन के कार्यक्रमों एवं आगामी कार्य योजना के संबंध में चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button