Uncategorized
कवर्धा जिले में किया गया महारैली का अयोजन, जनजाति सुरक्षा मंच ने की धर्मान्तरित व्यक्तियों को आरक्षण से वंछित करने की मांग

कवर्धा. जिले में जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा धर्मान्तरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग में “कवर्धा चलो” का आवाहन कर 2 जून गुरूवार को दोपहर 1 बजे से 4.30 बजे तक पुरानी मंडी से डी-लिस्टिंग महारैली का अयोजन किया गया है.